रायपुर।लगभग छह माह से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा फरार आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी आखिरकार रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी को पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। वीरेन्द्र सिंह तोमर के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों में मारपीट, अवैध संपत्ति आर्म्स एक्ट और करोड़ों रुपये की अवैध वसूली के गंभीर मामले दर्ज हैं।

एसएसपी आईपीएस लाल उमेंद सिंह के अनुसार आरोपी के पास से करोड़ों रुपये की वसूली का हिसाब-किताब भी बरामद हुआ था। वह विस्टों फाइनेंस नामक ग्रुप बनाकर अवैध वसूली का कारोबार चला रहा था। पहले की तलाशी कार्रवाई के दौरान पुलिस को उसके घर से अवैध हथियार भी मिला था।
आरोपी वीरेन्द्र तोमर और उसका भाई रोहित सिंह तोमर घटना के बाद से फरार थे। पुलिस की विशेष टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में राजस्थान हरियाणा और ग्वालियर तक भेजी गई थीं। आरोपी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग नहीं कर रहे थे और बार-बार अपना ठिकाना बदलते रहे। आखिरकार पुलिस टीम ने ग्वालियर में वीरेन्द्र तोमर को लोकेट कर उसकी रेकी की और फिर दबोच लिया।
पुलिस ने वही से निकाला जुलूस जहाँ करता था कभी राज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह द्वारा दोनों फरार भाइयों की गिरफ्तारी पर नकद इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस अब आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी है।जहाँ गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है वहीं फरार रोहित तोमर की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार प्रयासरत है।
गिरफ्तार आरोपी
वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी पिता स्व. ओमप्रकाश तोमर निवासी साईं विला भाठागांव थाना पुरानी बस्ती, रायपुर
कार्यवाही में शामिल अधिकारी-कर्मचारी
निरीक्षक शील आदित्य सिंह थाना प्रभारी पुरानी बस्ती प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट उनि सतीश पुरिया मुकेश सोरी सउनि गेंदूराम नवरंग प्र.आर. गुरुदयाल सिंह उपेन्द्र यादव, महेन्द्र राजपूत सुनील सिलवाल प्रमोद वर्ठी घनश्याम साहू म.प्र.आर. बसंती मौर्या आर. प्रमोद बेहरा विकास क्षत्री भूपेन्द्र मिश्रा मनोज सिंह संतोष सिन्हा आशीष राजपूत एवं अभिषेक सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
प्रधान संपादक





