एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा जादू-टोना और टोनही कहना न सिर्फ अंधविश्वास है, बल्कि यह गंभीर अपराध है
भिंजपुर गांव में अंधविश्वास का खौफ – मृत पत्नी को जिंदा कराने पहुंचे आरोपी ने महिला को टोनही बताकर पीटा, पुलिस ने सभी को जेल भेजा
जशपुर छत्तीसगढ़ ।अंधविश्वास के चक्कर में टोनही बताकर महिला से मारपीट करने वाले आठ लोगों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। यह मामला थाना दुलदुला क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है।
थाना दुलदुला में पीड़िता फौसी बाई निवासी भिंजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीते 8 नवंबर की सुबह लगभग चार बजे कुछ लोग उसके घर के बाहर हल्ला-गुल्ला करते हुए गालियां दे रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपियों ने जबरन दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और उसे टोनही कहकर मारपीट करने लगे।
मुख्य आरोपी गायत्री भगत ने फौसी बाई पर आरोप लगाया कि उसने उसकी मां सुनीता बाई को जादू-टोना कर मरवा दिया है और अब उसे जिंदा करना पड़ेगा। इस बात पर अन्य आरोपी फूलचंद भगत, विष्णु भगत, अनिता भगत, रमेश भगत, ललिता भगत, अंजना मिंज और तेलेस्फोर मिंज ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की, बाल खींचे और घसीटते हुए गांव के मरघट तक ले जाने की कोशिश की।पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर उसका बेटा और बेटी मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे आरोपियों से छुड़ाया।
एएसआई समेत आठ गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि आरोपी फूलचंद भगत रायपुर में एएसआई के पद पर पदस्थ है। उसकी पत्नी सुनीता भगत की कुछ दिन पहले रायपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
अंधविश्वास के चलते फूलचंद और उसके परिजन एक बैगा के संपर्क में आए जिसने मृतका को जिंदा करने का दावा किया। बैगा और उसके साथी मृतका के दफन स्थान भिंजपुर के श्मशान में पहुंचे और वहां तंत्र-मंत्र किया। उसी दौरान बैगा ने फौसी बाई पर जादू टोना करने का आरोप लगाया, जिससे सभी भड़क गए और महिला पर हमला कर दिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2) व टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।फिलहाल बैगा और उसके साथी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस की टीम ने दिखाई तत्परता
मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे चंपा पैंकरा आरक्षक अकबर चौहान बसनाथ साहनी विनोद राम महिला आरक्षक सपना इंदवार और रीना केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी की अपील
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे अंधविश्वासों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। समाज में जागरूकता और शिक्षा ही ऐसे अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।
प्रधान संपादक





