Explore

Search

November 13, 2025 1:08 pm

सरदार@150 यूनिटी मार्च से गूंजेगा एकता और अखंडता का संदेश, जिले के सभी विधानसभा में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

बिलासपुर, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में“सरदार@150 यूनिटी मार्च”का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता, स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त बनाना है। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, कोटा, तखतपुर और मस्तूरी में यह यात्रा दो चरणों में निकाली जाएगी।

पहले चरण की यात्रा 11 नवंबर को बिलासपुर, बिल्हा और बेलतरा विधानसभा की 11 बजे माँ काली मंदिर परिसर, तिफरा से शुरू होगी। यह यात्रा राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक, देवी चौक, शनिचरी, भारत माता चौक, तारबाहर से होते हुए सरस्वती शिशु कन्या महाविद्यालय बिलासपुर पहुँचेगी। जहां मार्ग में आने विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जाएगा। काली मंदिर प्रांगण में स्वदेशी भारत आत्मनिर्भर भारत शपथ,नेहरू चौक में स्वच्छता दीदीयों का सम्मान,देवकीनंदन दीक्षित चौक में भारत माता की प्रतिमा में माल्यार्पण, गोल बाजार में बाजार संपर्क, माँ बिलासा दाई की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं स्वदेशी बाजार का भ्रमण किया जाएगा। चाटीडीह चौक में भारत माता की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं स्वच्छता कर्मीयों का सम्मान व। सबरीमाता नवीन कन्या महाविद्यालय परिसर में युवा आईकॉन का सम्मान सम्मान समारोह तथा स्वच्छता और राष्ट्रएकता विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस चरण में लगभग दो हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। दूसरे चरण की यात्रा 12 नवम्बर को सुबह 10 बजे माँ महामाया मंदिर रतनपुर से आरंभ होगी। यह यात्रा राम मंदिर कोटा जनपद कार्यालय, महाराणा चौक, जयस्तंभ चौक, सकरी से होकर मस्तूरी हाई स्कूल परिसर में संपन्न होगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नशामुक्ति जागरूकता और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम भी होंगे। कोटा में राममंदिर का दर्शन एवं सभा, अटल जी के प्रतिमा में माल्यार्पण, जयस्तंभ चौक में सुवा नृत्य एवं स्थानीय कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। थाना सकरी के पास से पूर्व माध्य. शाला सकरी तक नागरिको एवं स्थानीय व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा एवं पदयात्रियों का स्वागत अभिनंदन। वेदपरसदा में राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन कर पदयात्रा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय प्रागंण में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण, जोधरा चौक में रंगोली तथा स्व.अमरनाथ साव की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं हाई स्कूल प्रांगण में सभा आयोजित की जाएगी। इस चरण में लगभग 1800 प्रतिभागी शामिल होंगे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS