Explore

Search

November 14, 2025 5:31 am

आपकी सतर्कता ही आपका सुरक्षा कवच- एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने दी साइबर सुरक्षा की सीख

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का खाकी टॉक्स  लाइव कार्यक्रम रहा बेहद असरदार

बलौदाबाजार 8 नवम्बर 2025।डिजिटल युग में सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है-यह संदेश आज बलौदाबाजार-भाटापारा की पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम खाकी टॉक्स के पांचवें एपिसोड के दौरान दिया। फेसबुक पर आयोजित इस ऑनलाइन सत्र में हजारों लोग जुड़े और साइबर अपराध से बचाव के गुर सीखे।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता ने कार्यक्रम में बताया कि साइबर अपराधी अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड अंजान लिंक और फेक ऐप के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम सब जागरूक रहें, मजबूत पासवर्ड बनाएं अज्ञात वेबसाइट या लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

कार्यक्रम के दौरान एसपी भावना गुप्ता ने जिले में साइबर अपराध से जुड़े आँकड़े भी साझा किए। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2025 के बीच कुल 1055 साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 470 प्रकरणों में 88 लाख से अधिक की ठगी की राशि होल्ड कराने में सफलता मिली है, वहीं 97 मामलों में 20 लाख से अधिक की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई गई है।

एसपी गुप्ता ने कहा पुलिस और जनता के सहयोग से ही हम साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर पा रहे हैं। आपकी जागरूकता ही सबसे बड़ी ताकत है।

इस मौके पर जिन नागरिकों की ठगी की राशि वापस कराई गई उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और सायबर जागरूक नागरिक” का प्रमाणपत्र पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान किया गया। इनमें राजेंद्र कुमार साहू गंगाप्रसाद पटेल ओमनी साहू प्रकाश माली लेखराम सिन्हा शामिल रहे। इन सभी ने लाइव कार्यक्रम में अपनी आपबीती साझा की और छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।

लाइव कार्यक्रम में जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल लवन जवाहर नवोदय विद्यालय लवन सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों ने भाग लिया। दर्शकों ने पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई उपयोगी जानकारियों की सराहना की और खाकी टॉक्स  पहल को एक प्रभावी जनजागरूकता मंच बताया।

अंत में एसपी भावना गुप्ता ने नागरिकों से अपील की साइबर अपराधियों से बचने का एकमात्र उपाय है जागरूक रहना। याद रखिए आपकी सावधानी ही साइबर ठगी से बचाव का असली कवच है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS