जशपुर। 08 नवम्बर 2025। थाना बगीचा क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर अनाचार करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम वीरेंद्र विश्वकर्मा बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती, जो थाना धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है, मई 2025 में अपने रिश्तेदार के यहां बगीचा क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी वीरेंद्र विश्वकर्मा से हुई। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस के मुताबिक युवती ने बताया कि शादी समारोह के दौरान करीब सात दिनों तक आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ बार-बार अनाचार किया। इसके बाद युवती गर्भवती हो गई (लगभग चार से पांच माह)। जब उसने आरोपी से शादी की बात की तो उसने इनकार कर दिया।
इस पर पीड़िता ने थाना धर्मजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच के बाद, घटना स्थल थाना बगीचा क्षेत्र में पाए जाने से मामला बीएनएस की धारा 69 के तहत दर्ज कर आगे की विवेचना बगीचा पुलिस को सौंपी गई। बगीचा थाना में अपराध क्रमांक 233/2025 कायम कर जांच शुरू की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जिला सरगुजा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मामले में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक गौरव कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर आरक्षक सुनील मिंज मुकेश पांडे, तथा नगर सैनिक विनोद कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों के प्रति बेहद संवेदनशील है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म जैसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक





