Explore

Search

November 14, 2025 1:08 am

नाबालिग को मोबाइल देकर प्रेमजाल में फंसाया, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने किशोरी से बातचीत बढ़ाने के लिए उसे मोबाइल फोन दिया था। जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने मोबाइल छीन लिया, तो युवक ने उनके घर पहुंचकर युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी के पास एक मोबाइल फोन मिला है। पूछताछ में पता चला कि बहतराई निवासी पंकज देवांगन नाम का युवक उनके मोहल्ले में अक्सर आता था। इसी दौरान उसने किशोरी से मेलजोल बढ़ाया और बातचीत के लिए चोरी-छिपे मोबाइल फोन दे दिया। किशोरी ने भी मोबाइल को छुपाकर रखा था। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरोपी पंकज रात में करीब आठ बजे किशोरी के घर पहुंचा और जबरन उससे बात करने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने परिजनों के साथ गाली-गलौज की। इस पर परिजनों ने बेटी से सख्ती से पूछताछ की, तब उसने बताया कि पंकज ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पंकज देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS