वर्धा । भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के रणनीतिक संचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि रणनीतिक संचार के क्षेत्र में मीडिया विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान में प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि आज के समय में राजनीतिक जनसंपर्क, प्रतिरक्षा संचार, अंतरराष्ट्रीय संबंध, विदेश नीति, कूटनीति, विज्ञापन, कॉर्पोरेट संचार और आपदा संचार जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक संचार विशेषज्ञों की भारी मांग है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में न केवल रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं बल्कि बेहतर वेतन पैकेज भी मिल रहे हैं।
प्रो. कुमार ने कहा कि आधुनिक संचार व्यवस्था में रणनीति का विशेष महत्व है। उन्होंने सुझाव दिया कि मीडिया प्रशिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों को समय की जरूरत के अनुसार अपने पाठ्यक्रमों में बदलाव कर छात्रों को इस दिशा में तैयार करना चाहिए।
उन्होंने रामायण, महाभारत और अर्थशास्त्र जैसे ग्रंथों से प्रभावी रणनीतिक संचार के कई उदाहरण प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के आरंभ में जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. फरहद मलिक और विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. कृपाशंकर चौबे ने प्रो. प्रमोद कुमार का सूत की माला, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेणु सिंह ने किया और अंत में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।
प्रधान संपादक





