बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा सब्जी मंडी के पास शुक्रवार सुबह झाड़ियों में एक युवक की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका है कि युवक की हत्या कर शव किसी दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया और पहचान छिपाने के लिए उस पर कपड़े डालकर आग लगा दी गई। सुबह आसपास के लोगों ने झाड़ियों के पीछे से धुआं उठता देखा तो वे मौके पर पहुंचे। वहां युवक का अधजला शव पड़ा था। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है। देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी ने मृतक को पहचानने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव को यहां किसने लाकर फेंका। आसपास के लोगों ने बताया कि तिफरा सब्जी मंडी के आसपास देर रात तक अवैध शराब का कारोबार चलता है। कुछ महीने पहले इसी इलाके में एक युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी, जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके साथ ही जिले में गुम इंसान की तलाश की जा रही है। इससे युवक की पहचान हो सकेगी। युवक की पहचान के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी।
प्रधान संपादक





