बिलासपुर ।कोटा बेलगहना चौकी की पुलिस टीम ने गुरुवार को मानवता की ऐसी मिसाल पेश की जिसने पुलिस विभाग का मान बढ़ा दिया। पेट्रोलिंग पर निकली टीम ने एक गर्भवती महिला की जान बचाते हुए न सिर्फ उसे अस्पताल पहुंचाया, बल्कि रास्ते में सुरक्षित प्रसव भी कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना चौकी की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण पर थी। इस दौरान जब टीम बाबा पार तुलुफ खोंगशरा गांव के पास पहुंची, तो सड़क किनारे गर्भवती महिला रानू गोस्वामी पति सागर गोस्वामी ग्राम बाबापार खोंगसरा अपने परिवार के साथ अस्पताल जाने के लिए किसी साधन की तलाश में खड़ी थी।

स्थिति को देखते हुए बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह के निर्देश पर पेट्रोलिंग टीम के प्रधान आरक्षक नरेंद्र पात्रे आरक्षक ईश्वर नेताम और धीरज जायसवाल ने बिना देर किए मानवता का परिचय देते हुए पुलिस वाहन में महिला को अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। लेकिन रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा असहनीय हो गई। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने परिजनों की मदद से सम्मानजनक ढंग से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

इसके बाद पुलिस टीम ने जच्चा और नवजात दोनों को तत्काल आमगोहन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि बेलगहना पुलिस ने इंसानियत की सच्ची मिसाल पेश की है।
प्रधान संपादक





