मामला चौकी सोनक्यारी और थाना तुमला क्षेत्र का
छत्तीसगढ़ ।जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के ग्राम गुल्लू से 10 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति जंगल के रास्ते बड़ी संख्या में गौवंशों को पैदल मारते-पीटते हुए हांक कर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 10 नग गौवंशों को सकुशल बरामद कर लिया है। फरार तस्करों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सोनक्यारी एएसआई वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता आरक्षक विमल मिंज और नगर सैनिक शिव शंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वहीं दूसरी ओर थाना तुमला क्षेत्र के वर्ष 2024 के गौ तस्करी प्रकरण में फरार आरोपी इमरोज अंसारी निवासी ग्राम भटगांव, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा झारखंड को जशपुर पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2024 में थाना तुमला पुलिस ने ग्राम बारो के पास एक टाटा छोटा हाथी वाहन क्रमांक JH 01U 9753 से तीन नग गौवंशों को तस्करों के कब्जे से छुड़ाया था। उस समय आरोपी वाहन और गौवंश छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने तब आरोपी इमरोज अंसारी की पहचान की थी, जो घटना के बाद से फरार था। पुलिस की तकनीकी टीम की मदद से आरोपी को लोहरदगा झारखंड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला कोमल सिंह नेताम, एएसआई टेकराम सारथी, आरक्षक बसंत खुटिया और रूबेन तिग्गा की प्रमुख भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने एक ओर सोनक्यारी क्षेत्र से 10 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया है, वहीं दूसरी ओर गौ तस्करी के एक पुराने मामले में फरार आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा।
प्रधान संपादक





