Explore

Search

November 14, 2025 12:58 am

नाले में मिला इंजीनियर का शव, सूचना के बाद तीन घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस

बिलासपुर। हिर्री थाना क्षेत्र के सकर्रा गांव में गुरुवार सुबह नाले में एक इंजीनियर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले भास्कर शर्मा के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि भास्कर बुधवार की रात गांव के कुछ युवकों के साथ काजू फैक्ट्री के पास बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। सुबह उनका शव नाले में मिला। घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस तीन घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, भास्कर शर्मा पिछले कुछ वर्षों से पुणे में रहकर एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। दीपावली पर्व पर वे छुट्टी लेकर अपने घर सकर्रा आए हुए थे। बुधवार की देर रात तक वे गांव के ही कुछ परिचितों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन ने सोचा कि वे दोस्तों के घर रुक गए होंगे। सुबह ग्रामीण जब काजू फैक्ट्री के पास से गुजर रहे थे, तब उन्होंने नाले में शव देखा।  इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल हिर्री पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन तीन घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती, तो संभवतः कुछ साक्ष्य सुरक्षित रखे जा सकते थे और संदिग्धों पर तुरंत कार्रवाई होती। ग्रामीणों का कहना है कि भास्कर की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया है। उन्होंने पुलिस से जांच में तेजी लाने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर, देर से मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ की है। फोरेंसिक जांच और पंचनामा के बाद शव पीएम के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS