Explore

Search

January 19, 2026 10:48 pm

एचडीएफसी बैंक मैनेजर समेत 8 गिरफ्तार, 46 लाख की ठगी का मामला -डेयरी लोन के नाम पर उड़ाए लाखों

दुर्ग छत्तीसगढ़ । डेयरी लोन और बीमा कराने का झांसा देकर 26 ग्रामीणों से करीब 46 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एचडीएफसी बैंक धमधा शाखा के मैनेजर समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसएसपी दुर्ग आईपीएस विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थिया चन्द्रिका पटेल निवासी ग्राम घोटा धमधा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम परसकोल निवासी मधु पटेल ने एचडीएफसी बैंक धमधा के कर्मचारी विकास सोनी के साथ मिलकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री पशु लोन दिलाने और बीमा कराने का झांसा दिया।

इन लोगों ने ग्रामीणों से कहा कि इस योजना में 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी और कम समय में ब्याज भी माफ हो जाएगा। इस बहाने उन्होंने ग्रामीणों से एक से अधिक खाते खुलवाए और सिक्योरिटी के नाम पर तीन-तीन चेक ले लिए। बाद में उन्हीं चेकों के जरिए खातों से रकम निकालकर अपने रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ गैंग ने अब तक की कुल 45,92,250 की ठगी

प्रार्थिया की शिकायत पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 420, 34, 120-बी भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।

पहले ही मुख्य आरोपी विकास सोनी और मधु पटेल को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि अब पुलिस ने 6 और आरोपियों को दबोच लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. भागवत ठाकुर (65 वर्ष) निवासी ग्राम राहतादाह, धमधा

2. हरिश्चंद्र यादव (35 वर्ष) निवासी यादव पारा, धमधा

3. मुकेश पटेल (25 वर्ष) निवासी ग्राम परसकोल, धमधा

4. बी. ईश्वर राव (38 वर्ष) निवासी सेक्टर-06, भिलाई, जिला दुर्ग

5. जवाहर सोनी (60 वर्ष) निवासी यादव पारा, धमधा

6. हेमंत सिन्हा (28 वर्ष) निवासी ग्राम डेहरी, थाना साजा, जिला बेमेतरा

एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगी की रकम किन खातों में ट्रांसफर की गई और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं।

एसएसपी ने की अपील 

 एसएसपी विजय अग्रवाल ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह के लोन या सब्सिडी के नाम पर बैंक कर्मियों या एजेंटों को पैसा न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना थाने में दें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS