बिलासपुर। किराए का मकान खाली करने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि किराएदार युवक ने मकान मालिक पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवक ने बियर का बाटल फोड़कर मकान मालिक के सिर पर दे मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर स्थित डोंगाघाट क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जूना बिलासपुर डोंगाघाट निवासी रुपेश गुप्ता रियल एस्टेट का काम करते हैं। उनके दो मकान हैं। एक कतियापारा में संतोष मंदिर के पास और दूसरा डोंगाघाट क्षेत्र में। कतियापारा वाले मकान को उन्होंने राहुल यादव नाम के युवक को किराए पर दिया था। मकान के ग्राउंड फ्लोर में राहुल अपने दोस्त सुमित के साथ रहता था। सोमवार की दोपहर रुपेश किराया लेने के लिए मकान पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कमरे में राहुल के साथ एक युवती को देखा। कमरे में संदिग्ध सामान और स्थिति देखकर रुपेश ने राहुल से मकान खाली करने को कहा।
मकान मालिक की बात पर राहुल नाराज हो गया और वहां से चला गया। देर रात करीब नौ बजे रुपेश मकान का हाल देखने के लिए दोबारा पहुंचे तो वहां सुमित मिला। उसने बताया कि राहुल कुछ सामान लेकर जा चुका है। इसी दौरान राहुल ने मकान मालिक के मोबाइल पर फोन कर बात की और थोड़ी देर बाद अपने एक साथी के साथ वहां पहुंच गया। आते ही उसने रुपेश से गाली-गलौज शुरू कर दी और जबरन मकान खाली कराने की बात कहते हुए धमकी देने लगा। विवाद बढ़ने पर राहुल ने गुस्से में पास रखी बियर की बोतल उठाकर रुपेश के सिर पर दे मारी। अचानक हुए हमले से रुपेश के सिर में गहरी चोट आई और वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया। घायल रुपेश ने घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक





