बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा टल गया। शराब के नशे में धुत एक ट्रेलर ड्राइवर ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल की कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भाजपा नेता बाल-बाल बच गए, जबकि उनके ड्राइवर को चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपित ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है।

मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के भाजपा नेता नारायण चंदेल मंगलवार को किसी काम से बिलासपुर आए थे। काम निपटाने के बाद वे अपनी कार से वापस जांजगीर-चांपा जा रहे थे। कार को उनका ड्राइवर राकेश राठौर चला रहा था। साथ में निज सहायक रामसाय और पीएसओ राजेंद्र यादव भी मौजूद थे। शाम के समय उनकी कार जब मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा चौक के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर को मोहेंद्र देवांगन निवासी तिलई, जिला राजनांदगांव चला रहा था, जो हादसे के वक्त नशे में था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भाजपा नेता की कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर राकेश राठौर को अंदरुनी चोटें आई हैं, जबकि कार में सवार भाजपा नेता, उनका सहायक और पीएसओ मामूली रूप से घायल हुए। घटना के बाद भाजपा नेता के ड्राइवर ने मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आरोपित ड्राइवर मोहेंद्र देवांगन के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 185 और बीएनएस की धारा 125 ए व 281 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक





