बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पथरताल जोरवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने भाई को आत्महत्या करने की जानकारी वाट्सएप पर भेजने के कुछ ही मिनट बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मैसेज पढ़कर घबराए भाई ने तुरंत परिजनों को बताया और सभी उसकी तलाश में निकल पड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक का शव गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर पेड़ से लटका मिला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अभिषेक सिंह ठाकुर (23) के रूप में हुई है, जो ग्राम पथरताल जोरवा का निवासी था और एक निजी संस्थान में काम करता था। रोज की तरह वह मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे उठकर तैयार हुआ और बिलासपुर काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद उसने अपने छोटे भाई ओम सिंह को वाट्सएप पर मैसेज किया, जिसमें लिखा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। भाई ने जैसे ही यह मैसेज देखा, उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी और सब लोग उसकी तलाश में जुट गए। गांव के कुछ लोग खेतों की ओर खोजने पहुंचे तो घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ पर अभिषेक का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अभिषेक के पिता का पहले ही निधन हो चुका था, जिसके बाद वह बिलासपुर में नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके छोटे भाई भी काम में हाथ बंटाते थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
प्रधान संपादक





