Explore

Search

November 14, 2025 4:14 am

बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी और मेमू लोकल की टक्कर में 6 की मौत, 5 घायल; रेलवे ने सहायता राशि की घोषणा की

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के पास मंगलवार को एक भीषण रेल हादसा हो गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सीमा में एक मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन के डिरेलमेंट की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

रेल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि आसपास के इलाके में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने हादसे में मृत और घायल यात्रियों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है ।

मृतकों के परिजनों को 10 लाख,

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख,

सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख की सहायता राशि

रेल प्रशासन ने कहा है कि घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त सीआरसी के स्तर पर कराई जाएगी, ताकि हादसे के कारणों की गहराई से जांच हो सके और भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

रेलवे ने यात्रियों और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:

बिलासपुर – 7777857335, 7869953330

चांपा – 8085956528

रायगढ़ – 9752485600

पेंड्रा रोड – 8294730162

कोरबा – 7869953330

उसलापुर – 7777857338

रेल प्रशासन ने कहा कि प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता दी जा रही है और बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS