Explore

Search

January 19, 2026 10:40 pm

बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: गेवरा रोड से रायपुर जा रही लोकल ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, पाँच की मौत अनेक यात्री घायल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक रेल हादसा हो गया। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही एक मेमू लोकल ट्रेन आउटर पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि लोकल ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

सीपीआरओ से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग शाम 4:00 बजे (16:00 बजे) यह हादसा हुआ, जब मेमू ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी से जा टकराया।

प्रशासनिक सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक पाँच यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई है अनेकों अनेक यात्री घायल हुए हैं।मृतकों की संख्या बढ़ सकती है ।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन और चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

प्राथमिक जांच में सिग्नल या तकनीकी गड़बड़ी की संभावना जताई जा रही है, हालांकि घटना के कारणों की औपचारिक जांच रेलवे ने शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS