बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र की एक महिला से अधिवक्ता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। महिला जब सच्चाई जान गई कि अधिवक्ता पहले से विवाहित है तो उसने शादी का दबाव बनाया, जिस पर आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी और मोबाइल फोन तोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति से तलाक के लिए न्यायालय में आवेदन किया था। इस मामले में उसने सरकंडा के लतेल बाड़ा निवासी अधिवक्ता पवन अवस्थी से पैरवी के लिए संपर्क किया था। केस की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता ने महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और कहा कि उसका अपनी पत्नी से संबंध ठीक नहीं है। जल्द ही तलाक होने वाला है और वह महिला से शादी करना चाहता है। इसी भरोसे में महिला ने अधिवक्ता के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। कुछ समय बाद जब महिला को जानकारी मिली कि अधिवक्ता अभी भी अपनी पत्नी के साथ रह रहा है और उसका तलाक नहीं हुआ है, तो उसने शादी करने का दबाव बनाया। इस पर अधिवक्ता ने शादी से इन्कार कर दिया और विरोध करने पर महिला की पिटाई कर दी। आरोपी ने महिला का मोबाइल भी तोड़ दिया ताकि वह किसी को घटना की जानकारी न दे सके। महिला ने साहस जुटाकर पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोप गंभीर पाए जाने पर अधिवक्ता पवन अवस्थी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में जुर्म दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
प्रधान संपादक





