बिलासपुर। शहर के इंदिरा सेतु के नीचे सोमवार की दोपहर एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सरकंडा और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि शव करीब 15 दिन पुराना है और बुरी तरह से सड़-गल चुका है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सोमवार को दोपहर कुछ लोगों ने सेतु के नीचे नदी के बीच में शव देखा और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू की टीम मौके पर पहुंची। शव को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और चीरघर भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि शव किसी अन्य स्थान से बहकर यहां तक पहुंचा होगा। शव की स्थिति इतनी खराब है कि यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक पुरुष है या महिला। पुलिस ने शव के कपड़ों और अन्य सामग्री के आधार पर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सीएसपी ने बताया कि आसपास के थानों में दर्ज गुम इंसानों की रिपोर्टों की जांच की जा रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके। वहीं, डॉक्टरों की टीम मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करेगी, जिसके बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत दुर्घटना, आत्महत्या या हत्या में से किस कारण हुई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंदिरा सेतु क्षेत्र में शव मिलने की खबर से आसपास के लोग दहशत में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि हाल ही में किसी परिजन या परिचित का गुम होने की जानकारी है, तो वे सिविल लाइन या सरकंडा थाने में संपर्क करें, जिससे मृतक की पहचान में मदद मिल सके।
प्रधान संपादक





