नवा रायपुर में कल होगा सूर्य किरण टीम का रोमांचक एयर शो
रायपुर। छत्तीसगढ़ की 25वीं स्थापना वर्षगांठ के मौके पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध एरोबेटिक टीम ‘सूर्य किरण’ कल यानी 5 नवंबर को नवा रायपुर के सेंध जलाशय के ऊपर आसमान में अपने हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। तिरंगे की झिलमिलाती धारियों और आसमान को छूती उड़ानों के बीच यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़वासियों के लिए यादगार पल बनेगा।

सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन आसमान में हार्ट डायमंड, लूप ग्रोवर और डान जैसे अद्भुत फार्मेशन बनाते हुए दर्शकों को रोमांचित करेंगे। विमान तिरंगा लहराते हुए 100 फीट से लेकर 10 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरेंगे। यह शो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगा और लगभग 30 से 35 मिनट तक चलेगा।
इस प्रदर्शन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाना और उन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। ‘सूर्य किरण’ टीम के लीडर अजय दशरथी ने बताया कि यह एयर शो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
टीम के 140 सदस्य रायपुर पहुंच चुके हैं, जिनमें 12 फाइटर पायलट 3 इंजीनियर और अन्य ग्राउंड स्टाफ शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के फाइटर पायलट गौरव पटेल भी इस शो में हिस्सा लेंगे। टीम 4 नवंबर को रिहर्सल करेगी और 5 नवंबर को फाइनल शो प्रस्तुत करेगी।

सूर्य किरण टीम में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित हॉक मार्क 132 विमान शामिल हैं। यह वही विमान हैं जिनका उपयोग वायुसेना में फाइटर पायलट प्रशिक्षण के दौरान किया जाता है। टीम अब तक देश-विदेश में 700 से अधिक एयर शो कर चुकी है। हाल ही में इसने थाईलैंड में भी अपना कौशल दिखाया था।
टीम के सदस्यों ग्रुप कैप्टन सिद्धेश कार्तिक स्क्वाड्रन लीडर जसदीप सिंह राहुल सिंह, संजेश सिंह गौरव पटेल और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हर सदस्य 8 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद ही एयर
प्रधान संपादक





