Explore

Search

November 13, 2025 7:24 pm

तोखन साहू ने बिलासपुर में की जनसुनवाई, नागरिकों की समस्याएं सुनीं

बिलासपुर।केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर स्थित कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएं एवं जनहित से जुड़े मुद्दे मंत्री के समक्ष रखे। साहू ने सभी शिकायतों और आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था के जरिए जनहित के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा।जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विकास कार्यों, सुविधाओं और स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS