Explore

Search

November 13, 2025 11:25 am

लोरमी में गूंजे जय श्रीराम के स्वर,तोखन साहू हुए शोभायात्रा में शामिल ,भक्ति और संस्कृति के संगम से सराबोर रहा नगर

लोरमी। जय श्रीराम के उद्घोषों से रविवार को पूरा लोरमी नगर भक्तिमय हो उठा। परम पूज्य संत श्री चिन्मयानंद बापू जी की भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अद्भुत आस्था और उल्लास का परिचय दिया। नगर की गलियों में भजन-कीर्तन, झांकियाँ और पुष्पवर्षा के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

कार्यक्रम में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू जी विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के चरणों में नमन कर कहा कि लोरमी की यह शोभायात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति भक्ति और लोक परंपरा की जीवंत झांकी है। संत चिन्मयानंद बापू का आशीर्वाद हमें सेवा सद्भाव और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। जब समाज श्रद्धा और प्रेम से जुड़ता है तभी रामराज्य की भावना साकार होती है।

श्री साहू ने इस पावन आयोजन की सफलता के लिए श्रद्धालुओं आयोजकों और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी शोभायात्रा के बाद श्री साहू बिलासपुर जिला कलेक्टरेट परिसर पहुंचे जहाँ उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पवित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी माटी की अस्मिता और गौरव को नमन किया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की मिट्टी मेहनत ममता और मातृत्व की मिसाल है। यही पवित्र धरा हमें नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है।

दिनभर नगर में जय श्रीराम और हरि ओम के जयघोष गूंजते रहे। भक्ति, श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्साह का ऐसा नज़ारा देखने के लिए श्रद्धालु देर शाम तक सड़कों पर डटे रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS