Explore

Search

November 13, 2025 11:26 am

राष्ट्रीय एकता दिवस पर बस्तर में गूंजा एका मरम और एका मिर्राना का संदेश

बस्तर रेंज पुलिस ने मनाया लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती -पौधारोपण और एकता दौड़ से फैला एकजुटता का संदेश

छत्तीसगढ़ जगदलपुर ।31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बस्तर रेंज पुलिस ने क्षेत्रभर में एक अनोखी पहल की। “एका मरम” और “एका मिर्राना” शीर्षक से आयोजित इन कार्यक्रमों ने बस्तर की मिट्टी में एकता और शांति का बीज बोया। आयोजन में बस्तर रेंज के सभी सात ज़िले  दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव शामिल रहे।

एका मरम- शहीदों की स्मृति में एकता का वृक्षारोपण

एका मरम पहल के तहत शहीदों की स्मृति में एकता का वृक्ष रोपित किया गया। विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक पौधारोपण हुआ।

‘एका मरम’ स्थानीय गोंडी और हल्बी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है -एकता का वृक्ष।

एका मिर्राना-एकता के पथ पर साथ-साथ

दूसरे कार्यक्रम  एका मिर्राना के तहत बस्तर के सभी जिलों में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों, युवाओं, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।एका मिर्राना का स्थानीय अर्थ है -एकता के लिए दौड़।

शहीद परिवारों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी

इन आयोजनों में शहीद परिवारों, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।पूरा क्षेत्र शांति, सौहार्द और विकास के संदेश से गूंज उठा।

आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा-बस्तर में एकता की नई मिसाल

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा एका मरम और ‘एका मिर्राना’ के माध्यम से बस्तर ने जो एकता की भावना प्रदर्शित की है, वह हमारे स्थानीय समुदाय की शक्ति और दृढ़ता का प्रतीक है। ये आयोजन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ बस्तर की शांति, विकास और राष्ट्रीय अखंडता के प्रति साझा प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करते हैं।

बस्तर रेंज पुलिस का संदेश ,शांति और एकता हर कोने तक पहुंचे

पुलिस ने इस अवसर पर दोहराया कि ऐसे सामुदायिक प्रयासों से राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश बस्तर के हर गांव, हर दिल तक पहुंचाया जाएगा।

महाराष्ट्र से जारी हुआ सीपीआई माओवादी नेता का वीडियो

इस बीच, सीपीआई माओवादी संगठन के पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू उर्फ़ वेणुगोपाल का एक वीडियो बयान महाराष्ट्र से जारी हुआ है।बयान में उन्होंने क्या कहा सुने ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS