जमीन विवाद और राजनीतिक वर्चस्व की रंजिश में रचा गया था हमला, पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले
बिलासपुर ।मस्तुरी क्षेत्र में हुए गोलीकांड मामले में बिलासपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शनिवार को दो और आरोपियों कांग्रेसी नेता अकबर खान और देवेश सुमन उर्फ निक्कु सुमन को गिरफ्तार किया है। अब तक इस प्रकरण में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह सख्त मॉनिटरिंग के चलते पुलिस टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया था।
जमीन और वर्चस्व की लड़ाई बनी वजह
जो कहानी सामने आई उसके मुताबिक मस्तुरी निवासी नितेश सिंह और मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत के बीच जमीन की खरीद-बिक्री अतिक्रमण और राजनीतिक वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।इसी रंजिश में विश्वजीत अनंत ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर नितेश सिंह को जान से मारने की साजिश रची।
28 अक्टूबर की शाम जब नितेश सिंह जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपने साथियों के साथ बैठा था, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावरों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी।गोलियों की चपेट में आने से राजू सिंह और चंद्रभान सिंह घायल हुए जिन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच में खुली साजिश की परतें
घटना के बाद पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हर संदिग्ध की गतिविधियों की जांच की।पहले से गिरफ्तार आरोपियों अरमान उर्फ बलमजीत अनंत और चाहत उर्फ विक्रमजीत की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
जांच में सामने आए नए साक्ष्यों के आधार पर अकबर खान और देवेश सुमन की गिरफ्तारी की गई है। दोनों से पूछताछ में मामले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है।
अब तक की बरामदगी
देशी पिस्टल – 03 नग
देशी कट्टा – 02 नग
मैगजीन – 06 नग
जिंदा कारतूस – 05 नग
खाली खोखे – 13 नग
मोबाइल फोन – 05 नग
गंभीर अपराधों में पहले से शामिल आरोपी
पुलिस के मुताबिक प्रकरण में शामिल कई आरोपी पहले भी गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे हैं। इस वजह से मामले में अब धारा 111 बी.एन.एस. संगठित अपराध भी जोड़ी गई है।
क्या कहा एसएसपी ने

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने कहा कि शहर में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रधान संपादक





