जल्द सुलझेगी गुत्थी, एसएसपी कर रहे जांच टीम की मॉनिटरिंग, प्रोग्रेस रिपोर्ट पर नजर,कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार को सौंपा जांच का जिम्मा , जल्द होगा दूध का दूध और पानी का पानी

कांग्रेस के सियासत से पहले ही एसएसपी ने किया जांच टीम का गठन ,सीसीटीवी फुटेज से लेकर जांच के एंगल और प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर लगातार एसएसपी रजनेश सिंह ले रहे हैं अपडेट ,यही नहीं घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर
बिलासपुर। गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र अर्सलान अंसारी की मौत की गुत्थी जल्द सुलझेगी। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह दो दिन पहले ही कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी खुद घटना स्थल पर पहुंचे और हत्या के कारणों को लेकर पड़ताल की। फोरेंसिक टीम से जरूरी चर्चा के तुरंत बाद आईपीएस अफसर व कोतवाली सीएसपी गगन कुमार की अगुवाई में जॉच टीम का गठन कर दिया है।

जांच टीम को लीड कर रहे सीएसपी आईपीएस गगन कुमार ने अपना काम शुरू कर दिया है। हॉस्टल प्रबंधन से घटना के सम्बंध में गहन पूछताछ की जा रही है। उन कारणों का पता लगाया जा रहा है जो अर्सलान के मौत की वजह बनी। पुलिस की नजर सस्पेक्टेड पर लगी हुई है। घटना के दिन से ही एसएसपी के निर्देश पर तमाम सीसीटीवी फुटेज को जांच टीम ने खंगालना शुरू कर दिया है।मौके की गम्भीरता और संवेदनशीलत को देखते हुते पुलिस अपनी तरफ से अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए भी दिखाई दे रही है। अफवाह फैलाने वालो पर पैनी नजर रखी जा रही है।
कांग्रेस के सियासत से पहले ही सक्रिय हुई पुलिस

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने सियासत करने के उद्देश्य से जांच की मांग कर दी है। लेकिन राजनीतिक हलचल शुरू होने से पहले ही एसएसपी ने जांच टीम का गठन कर दिया है। चर्चा तो यह भी है कि सीसीटीवी फुटेज से लेकर जांच के एंगल और प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह लगातार अपडेट ले रहे हैं। जिस गति से जांच हो रही है, उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
सीएसपी बोले सीसीटीवी सीडीआर और फोरेंसिक रिपोर्ट पर जांच जारी

जांच का नेतृत्व कर रहे सीएसपी आईपीएस गगन कुमार ने बताया कि विवेचना जारी है। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड सीडीआर और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर बारीकी से जांच की जा रही है , जाँच टीम हर तकनीकी साक्ष्य का गहन विश्लेषण कर रही है और किसी भी निष्कर्ष पर जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी।
एसएसपी की सतर्क निगरानी, अफवाहबाजों पर नजर
एसएसपी रजनेश सिंह लगातार जांच टीम की प्रोग्रेस रिपोर्ट ले रहे हैं और खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने सस्पेक्टेड लोगों की सूची तैयार कर ली है और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच जारी है। घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए अफवाह फैलाने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
प्रधान संपादक





