Explore

Search

January 20, 2026 12:11 am

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 राजस्थान में, 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक होंगे आयोजन

नई दिल्ली।इस साल के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) का आयोजन राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। प्रतियोगिताएं राज्य के सात शहरों जयपुर अजमेर उदयपुर जोधपुर बीकानेर कोटा और भरतपुर में होंगी।

 

इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का पाँचवाँ संस्करण होगा। इसमें 23 खेलों में पदक प्रतियोगिताएं होंगी जबकि खो-खो को एक डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट के रूप में शामिल किया गया है।

पहली बार बीच वॉलीबॉल कैनोइंग और कयाकिंग, और साइक्लिंग को KIUG कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है। आयोजन में देशभर के 5,000 से अधिक छात्र-एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।

खेलो इंडिया गेम्स गौरव की दिशा में पहला कदम 

युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय चैंपियनों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। KIUG हमारे युवा एथलीटों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर देता है। राजस्थान संस्करण देश के खेल परिदृश्य को नए स्तर पर लेकर जाएगा और वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की आकांक्षा रखने वालों के लिए पहला कदम साबित होगा।

मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया पहल ने प्रतिभा विकास, भागीदारी और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने वाला एक सशक्त ढांचा तैयार किया है।

इन खेलों में होंगे मुकाबले

KIUG 2025 तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन बास्केटबॉल बॉक्सिंग फेंसिंग फुटबॉल हॉकी जूडो कबड्डी मल्लखंब रग्बी शूटिंग तैराकी टेबल टेनिस टेनिस वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग कुश्ती योगासन साइक्लिंग बीच वॉलीबॉल कैनोइंग और कयाकिंग।

खो-खो को डेमोंस्ट्रेशन इवेंट के रूप में शामिल किया गया है,पिछले वर्ष की चैंपियन टीम

पिछले वर्ष पूर्वोत्तर भारत में हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने समग्र चैंपियनशिप जीती थी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

क्या है खेलो इंडिया पहल

खेलो इंडिया योजना युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की एक प्रमुख केंद्रीय योजना है। इसका उद्देश्य देश में खेल प्रतिभा की पहचान करना और उसे प्रोत्साहित करना है।

इस कार्यक्रम के तहत अब तक 20 संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है जिनमें 7 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 यूनिवर्सिटी गेम्स 5 विंटर गेम्स 2 पैरा गेम्स 1 बीच गेम्स और 1 वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल शामिल हैं।

मुख्य तथ्य

आयोजन: राजस्थान के सात शहरों में तिथियां: 24 नवंबर – 5 दिसंबर 2025

कुल खेल: 23 मेडल + 1 डेमोंस्ट्रेशन

नए खेल: बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग, कयाकिंग, साइक्लिंग अनुमानित खिलाड़ी 5,000 से अधिक शामिल होंगे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS