बिलासपुर। इलाज के लिए रायपुर से भाई को लेकर लौट रहे नगर निगम कर्मचारी से आटो ड्राइवर ने चाकू दिखाकर रुपये लूट लिए। घटना के बाद निगमकर्मी अपने बीमार भाई का इलाज नहीं करा सका, जिससे उसकी मौत हो गई। करीब डेढ़ महीने बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहराई के लोयला रोड निवासी पुरुषोत्तम राज चौहान (42) नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं। उनके बड़े भाई उत्तम राज की तबीयत खराब थी। 31 अगस्त की रात वे इलाज के बाद रायपुर से भाई को लेकर बिलासपुर लौट रहे थे। रात करीब 11.30 बजे वे उस्लापुर स्टेशन पहुंचे और वहां से घर जाने के लिए 300 रुपये में एक आटो बुक किया। पुरुषोत्तम के मुताबिक, आटो ड्राइवर उन्हें सीधे घर ले जाने के बजाय शहर की गलियों में घुमाने लगा। विरोध करने पर ड्राइवर ने चाकू दिखाकर धमकाया और अपने साथी के साथ मिलकर उनसे 1,450 रुपये लूट लिए। डर के कारण निगमकर्मी कुछ नहीं कर सके और किसी तरह अपने बीमार भाई को घर ले आए। अगले दिन ही उनके भाई की मौत हो गई। इस सदमे में वे पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं करा पाए। सोमवार की शाम जब पुरुषोत्तम ने शहर में उसी आटो ड्राइवर को देखा, तो उन्होंने आटो नंबर के आधार पर सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहितपुरी गोस्वामी उर्फ शीनू (33) निवासी कस्तुरबा नगर और राजकुमार मानिकपुरी उर्फ बहरा (30) निवासी तिफरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सब्जी काटने वाला चाकू और घटना में प्रयुक्त आटो जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

प्रधान संपादक




