Explore

Search

October 15, 2025 12:37 pm

छत पर जाकर युवक ने काट ली हाथ की नस, मौत से दहला वसुंधरा नगर

बिलासपुर। सकरी क्षेत्र के वसुंधरा नगर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने घर की छत पर जाकर खुद के हाथ की नस काट ली। कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रोहित जलतारे (36) मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम करौद का निवासी था और बिलासपुर के वसुंधरा नगर में परिवार के साथ रहता था। वह नेहरू नगर स्थित एक दुकान में सिलाई मशीन चलाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि करीब एक माह पहले उसने दुकान का काम छोड़ दिया था और तब से घर पर ही रह रहा था। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे रोहित अपने घर की छत पर गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक वह नीचे नहीं उतरा तो शाम करीब छह बजे परिजन उसे देखने ऊपर गए। छत का दरवाजा अंदर से बंद मिला। किसी तरह परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि रोहित लहूलुहान हालत में पड़ा है। उसके हाथ की नस कटी हुई थी और गले पर भी धारदार हथियार के निशान थे। यह देखकर परिजन चीख पड़े और तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया। सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। देर शाम तक पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS