Explore

Search

October 16, 2025 9:01 am

प्रधानमंत्री ने धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का किया शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू बिलासपुर कार्यक्रम में हुए शामिल, सैकड़ों किसान वर्चुअली जुड़े

बिलासपुर।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित पूसा संस्थान से प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना दलहन आत्मनिर्भरता मिशन एवं अन्य कृषि विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देशभर में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बिलासपुर जिले में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह उपस्थित रहे। जिले के सैकड़ों किसान इस अवसर पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन से वर्चुअली जुड़े।

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं ने उनके जीवन में खुशहाली लाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं।

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे दलहन उत्पादन बढ़ाएं, नई तकनीकों को अपनाएं और वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती कर अपनी आय में वृद्धि करें।

कार्यक्रम के दौरान कृषि महाविद्यालय द्वारा तैयार की गई नवाचारी तकनीक एक ही पौधे में आम्रपाली मल्लिका और दशहरी किस्म के आम का ग्राफ्टिंग पौधा अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया। यह महाविद्यालय की उन्नत अनुसंधान क्षमता का प्रतीक बताया गया।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तुत योजनाओं की रूपरेखा किसानों के लिए लाभ तकनीकी नवाचार बीज वितरण प्रसंस्करण एवं विपणन संबंधी जानकारी किसानों तक पहुंचाई गई।

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का मुख्य उद्देश्य हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुंचाना, फसल उत्पादकता बढ़ाना, किसानों को ऋण और भंडारण सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा आधुनिक कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत देश के 100 कम उत्पादकता वाले जिलों का व्यापक विकास किया जाएगा, जिनमें छत्तीसगढ़ के तीन जिले शामिल हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, सभापति श्रीमती अंबालिका साहू, डॉ. एन. के. चौरे अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बिलासपुर डॉ. एस. एल. स्वामी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय लोरमी डॉ. संजय वर्मा मुख्य वैज्ञानिक क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र बिलासपुर डॉ. गीत शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर तथा कृषि विभाग के उपसंचालक पी. डी. हथेश्वर सहित बड़ी संख्या में किसान कृषि विभाग कृषि महाविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र एवं आकाशवाणी के अधिकारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS