सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने अहम साबित होगा सिटी सर्विलांस सिस्टम -एसपी
बलौदाबाजार-भाटापारा।बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सिमगा नगर में सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना की गई है। इस अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली का विधिवत उद्घाटन उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं मंत्री टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

सिमगा नगर की जनसंख्या एवं व्यापारिक गतिविधियों को देखते हुए इसे राज्य के प्रमुख नगरों में गिना जाता है। रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित होने के कारण यहां प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में नगर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए यह सिटी सर्विलांस सिस्टम एक अहम कदम माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता के प्रयास से महज़ तीन माह की अवधि में संपूर्ण सिस्टम की स्थापना की गई। इसके तहत थाना सिमगा परिसर में 40 उच्च क्वालिटी के सीसीएटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 5 एएनपीआर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे तथा 35 फिक्स कैमरे शामिल हैं। इन कैमरों के माध्यम से नगर के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर 24×7 निगरानी रखी जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सिटी सर्विलांस सिस्टम से सिमगा नगर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। इस तकनीक से संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी तथा अपराधों की रोकथाम में यह प्रणाली अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा किइस आधुनिक सर्विलांस सिस्टम से पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने ट्रैफिक प्रबंधन और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बड़ी मदद मिलेगी।

एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि सभी कैमरों की निगरानी थाना सिमगा परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम से की जाएगी, जहां 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। किसी अपराध की स्थिति में CCTV फुटेज जांच एवं अपराधियों की पहचान में महत्वपूर्ण साक्ष्य के रूप में कार्य करेगा।उन्होंने बताया कि सिटी सर्विलांस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बच्चों की सुरक्षा, व्यापारी वर्ग की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इस सिस्टम के माध्यम से शहर में आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन एवं व्यक्ति की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाएगी।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दौलत पाल जनपद पंचायत सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र प्रमुख एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक




