बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। रात्रिकालीन गश्त के दौरान अधिकारी स्वयं जवानों को ब्रीफ कर रहे हैं और उन्हें निर्धारित पॉइंट्स पर रवाना कर रहे हैं।

शहर के प्रमुख मार्गों बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। अधिकारी गश्त व्यवस्था का स्वयं निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी कर रहे हैं।

एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
पुलिस का कहना है कि जब शहरवासी चैन की नींद सोते हैं, तब पुलिस जवान सड़कों पर डटे रहकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×




