Explore

Search

October 15, 2025 12:27 am

दिवाली से पहले रापुसे तबादलों की आतिशबाज़ी!

गृह विभाग किसी भी वक्त जारी कर सकता है बड़ा आदेश,रायपुर दुर्ग बिलासपुर कोरबा रायगढ़ सरगुजा राजनांदगांव जैसे अहम जिलों और कई विशेष होगे प्रभावित

रायपुर।राज्य सरकार के गृह विभाग में इस वक्त तबादलों की फुलझड़ी सुलग चुकी है। राज्य पुलिस सेवा रापुसे अधिकारियों के तबादले की फाइल अब लगभग तैयार बताई जा रही है और सूत्रों के मुताबिक, तीन दर्जन से ज़्यादा अफसरों की नई पदस्थापना सूची कभी भी जारी हो सकती है।

सूत्रों की मानें तो इस फेरबदल की जद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसडीओपी और डीएसपी-सीएसपी स्तर के अधिकारी आएंगे।

सूत्र बताते हैं कि बदलाव रायपुर दुर्ग बिलासपुर कोरबा रायगढ़ सरगुजा राजनांदगांव जैसे अहम जिलों और कई विशेष इकाइयों को सीधे प्रभावित करेगा।

सत्ता के गलियारों से जो खबरे आ रही है उसकी माने तो इस बार वरिष्ठ महिला अधिकारी भी प्रमुख पदों पर पहुंच सकती हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ नामों के लिए लूपलाइन पदस्थापनाओं की चर्चा भी तेज है।

गृह विभाग के गलियारों में चल रही हलचल से साफ है कि आदेश बस फायर होने ही वाला है। हालांकि अंतिम क्षणों में फेरबदल या आदेश टलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

कुल मिलाकर त्योहार से पहले रापुसे तबादलों की यह आतिशबाज़ी पुलिस महकमे में कई चेहरों की चमक बढ़ाने और कुछ की फीकी करने वाली साबित हो सकती है। 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS