भूमि हस्तांतरण और इंडस्ट्रियल पार्क विकास पर हुई सार्थक पहल
नई दिल्ली।छत्तीसगढ़ के बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा, बिलासपुर के विस्तार को लेकर अब नई उम्मीदें जगी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री, बिलासपुर सांसद तोखन साहू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर एयरपोर्ट विस्तार से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा मंत्रालय के अधीन करीब 100 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भूमि हस्तांतरण होते ही एयरपोर्ट विस्तार का काम तेजी से शुरू किया जाएगा जिससे बिलासपुर और आसपास के जिलों में हवाई कनेक्टिविटी व्यापारिक गतिविधियों और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
तोखन साहू ने बताया कि बिलासपुर राज्य के मध्य हिस्से में होने के कारण यह क्षेत्र भौगोलिक और रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है। एयरपोर्ट के विकास से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि प्रदेश की आर्थिक गति भी तेज होगी और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।

बैठक में एयरपोर्ट परिसर के पास इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। प्रस्तावित पार्क से क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उद्योगों को बेहतर लॉजिस्टिक सपोर्ट मिलेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाया है और संबंधित विभागों को इस दिशा में आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकार को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होते ही बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट का विस्तार कार्य धरातल पर उतर जाएगा।

प्रधान संपादक




