Explore

Search

October 15, 2025 3:47 pm

ब्लाइंड महिला हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, सुपारी देकर कराई गई हत्या,प्रशिक्षु आईपीएस की सक्रियता से खुला राज

दुर्ग ।पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने महज़ पांच दिन में मामले का राज़ खोलते हुए इसे सुपारी किलिंग करार दिया है।मृतका नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का विरोध करने पर हत्या का शिकार हुई।

ऐसे हुआ खुलासा

दुर्ग पुलिस को गांव टेमरी में पत्थर से कुचला हुआ शव मिला। मर्ग दर्ज कर जांच शुरू हुई। शिनाख्त के बाद मृतका की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े निवासी दादर हाल पोटिया चौक दुर्ग के रूप में हुई। वह 19 सितंबर की रात खाना खाने घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी।

पैसों और नौकरी का खेल

जांच में पता चला कि गंगोत्री दो युवकों के संपर्क में थी। वह उन्हें नौकरी लगवाने के लिए पैसे देती आ रही थी। जब लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपियों पर दबाव बनाया। गंगोत्री ने साफ कह दिया कि यदि 20 सितंबर तक साक्षात्कार नहीं हुआ तो वह शिकायत करेगी। इससे आरोपी घबरा गए और उसकी हत्या की साज़िश रच दी।

वीडियो कॉल पर बना प्लान, बैंक खाते से दी सुपारी

आरोपी ने अपने साथी निर्भय जांगड़े जालबांधा को हत्या करने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी। रकम सीधे छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक कातुलबोर्ड शाखा से ट्रांसफर की गई। योजना में हेमलता बंजारे कातुलबोर्ड भी शामिल रही। तीनों ने वीडियो कॉल पर हत्या की पूरी रणनीति बनाई।

कैसे हुई हत्या

19 सितंबर की रात आरोपी गंगोत्री को बहाने से ढाबे ले गया। टेमरी पहुंचकर निर्भय ने बेल्ट और चुनरी से उसका गला घोंटा। पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर पत्थर मारा गया। जेवर और मोबाइल लूट लिया गया, हालांकि बाद में जेवर आर्टिफिशियल होने पर पर्स सहित फेंक दिया गया। मोबाइल को छिपाने के लिए दोस्तों को दे दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह को गिरफ्तार किया जिसमे निर्भय जांगड़े जालबांधा खैरागढ़ जयदीप साहू कातुलबोर्ड दुर्ग मनीष बंजारे आशा नगर दुर्ग पवन कुमार सिंह कातुलबोर्ड भिलाई हेमलता बंजारे कातुलबोर्ड भिलाई ,एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल है ।पुलिस ने सभी पर हत्या आपराधिक षड्यंत्र सबूत मिटाने और अपराधियों को संरक्षण देने का मामला दर्ज किया गया है।

प्रशिक्षु आईपीएस की सक्रियता से खुला राज

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर में थाना पुलगांव की टीम एफएसएल और प्रशिक्षु आईपीएस की मौजूदगी में यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस द्वारा इस मामले ने फरार आरोपी की तलाश जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS