31 गाँवों में 100 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी ,28 सितंबर को रतनपुर महामाया मंदिर में होगा भव्य समापन
बिलासपुर।नवरात्रि के पावन अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुशांत शुक्ला की अगुवाई में निकाली जा रही 171 किलोमीटर लंबी ध्वजा यात्रा जनमानस में भक्ति, संस्कृति और उत्साह का अनूठा संगम बन गई है। बारिश हो या तेज धूप, यात्रा पूरी निष्ठा और आस्था के साथ निरंतर जारी है।

22 सितंबर को गिरजाबंद हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई इस यात्रा ने अब तक 100 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है और 31 गाँवों से होकर गुजर चुकी है। यात्रा का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का निर्माण करना, मंदिरों में दर्शन-पूजन करना तथा सनातन परंपराओं को और भव्यता प्रदान करना है।
यात्रा के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला प्रत्येक पड़ाव पर ग्रामीणों से आत्मीय संवाद कर रहे हैं और रात को वहीं विश्राम करते हैं जहाँ यात्रा समाप्त होती है। ग्रामीण पुष्पमालाओं, नारियल और जयघोष के साथ यात्रा तथा विधायक का स्वागत कर रहे हैं। महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों का इसमें उत्साहपूर्ण सहयोग मिल रहा है।
अब तक यात्रा के प्रमुख पड़ाव

नवागांव, मेलनाडीह, कर्रा (रैनपुर), जाली बेलतरा, बेलपारा, अंधियारी पारा, बगदेवा, कोरबी हरदीपारा, पथरापाली, लिम्हा, सलखा, कड़री, नेवसा, गिधौरी, टेकर, भिल्मी, पाण्डेपुर, उच्चभट्ठी, भाड़ी, बाम्हू अकलतरी, लखराम, पौंसरा, चोरहादेवरी, खैरा, डगनिया, सेलर, खपराखोल, बैमा और नगोई।
आगामी कार्यक्रम

26 सितंबर: बैमा-नगोई से परसाही, उरतुम, मोहरा, मटियारी, चिल्हाटी, लगरा, खैरा, फरहदा और मोपका।
27 सितंबर: मोपका से चुन्नी सिंह तालाब, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, राजकिशोर नगर दुर्गा मंदिर, बजरंग चौक, वसंत विहार दुर्गा मंदिर चौक, लिंगियाडीह, अमरैया चौक दुर्गा मंदिर, बहतराई चौक, खमतराई, बिरकोना और कोनी।

28 सितंबर: कोनी से प्रारंभ होकर सेंदरी, कछार, लोफंदी, पेण्डरवा, रानीगांव, मदनपुर होते हुए यात्रा का भव्य समापन रतनपुर महामाया मंदिर में होगा।

प्रधान संपादक




