Explore

Search

November 17, 2025 11:39 am

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र की एक युवती से शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवती का अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। करीब तीन महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि 26 वर्षीय पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि तखतपुर क्षेत्र के पुरेना निवासी सूरज खूंटे रिश्तेदारी में होने के कारण उसके घर आता-जाता था। इसी नजदीकी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और विश्वास में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो के सहारे वह लगातार युवती को ब्लैकमेल करने लगा और शादी से इन्कार कर दिया। करीब डेढ़ साल तक आरोपी युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने आखिरकार सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन तभी से आरोपी फरार हो गया। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी रही। मोबाइल लोकेशन और अन्य सूत्रों से मिले इनपुट पर पुलिस ने दबिश दी और अंततः सूरज खूंटे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS