बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के लिंगियाडीह स्थित श्योर जिंदगी गर्ल्स हास्टल में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि हास्टल मालिक सुबह छात्रा के कमरे में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। छात्रा ने साहस दिखाते हुए विरोध किया और किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर बाहर भाग निकली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हास्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि नाबालिग छात्रा एक निजी संस्थान में काम करती है और हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। 22 सितंबर की रात करीब नौ बजे वह काम से लौटकर हास्टल पहुंची और मालिक गुरमीत सिंह (63) को किराया देने के बाद अपने कमरे में जाकर सो गई। इस दौरान वह कमरे का दरवाजा बंद करना भूल गई। अगली सुबह करीब पांच बजे हास्टल मालिक गुरमीत उसके कमरे में घुस आया। नींद में सो रही छात्रा के साथ उसने छेड़खानी शुरू कर दी। अचानक आंख खुलने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे पकड़कर दबोच लिया। खुद को छुड़ाने के लिए छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए उसके हाथ को दांत से काट लिया। इससे उसकी पकड़ ढीली हुई और छात्रा किसी तरह कमरे से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई। इसके बाद छात्रा ने सरकंडा थाने में घटना की शिकायत की। पुलिस को दिए बयान में उसने पूरी वारदात बताई और अपना जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया। प्रमाण पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी के साथ-साथ एससी एसटी एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रधान संपादक




