रायपुर।आम आदमी पार्टी आप के छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश महासचिव संगठन जसबीर सिंह चावला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने अपने त्याग पत्र में संगठनात्मक अव्यवस्था जवाबदेही की कमी और दिल्ली नेतृत्व की उदासीनता जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
चावला, जो 2018 और 2023 विधानसभा चुनावों में आप के प्रत्याशी रहे थे, ने कहा कि उन्होंने पार्टी को अपने जीवन के 14 वर्ष दिए लेकिन अब उन्हें इसमें न कोई स्पष्ट विचारधारा न विज़न और न ही कार्यकर्ताओं के सम्मान की जगह दिखती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश संगठन दिल्ली पर अत्यधिक निर्भर है, जवाबदेही का अभाव है और छत्तीसगढ़ में पार्टी की ज़मीनी मौजूदगी न के बराबर है। उन्होंने यह भी कहा कि डोनर से मिली राशि प्रदेश के कामों में खर्च नहीं की गयी और पार्टी का राज्य कार्यालय तक किराया न चुकाने के कारण बंद हो गया।
पूर्व महासचिव ने अपने पत्र में लिखा पार्टी अब अपने संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही पदों का बंटवारा रेवड़ी की तरह हो रहा है और कार्यकर्ताओं को अंधेरे में रखा जा रहा है।”
चावला ने कहा कि उनके पास पार्टी छोड़ने के 100 कारण हैं, लेकिन फिलहाल 10 प्रमुख कारण उन्होंने सार्वजनिक किए हैं ताकि मौजूदा और भावी कार्यकर्ताओं को उनकी जैसी स्थितियों का सामना न करना पड़े।

प्रधान संपादक




