Explore

Search

November 17, 2025 1:00 pm

पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा

अग्रवाल समाज के बच्चों ने कोचिंग सेंटर की रखी मांग

बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत अग्रवाल नवयुवक समिति की ओर से “म्हारी बोली म्हारा देश मारवाड़ी बोलो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग (5 से 18 वर्ष) और वरिष्ठ वर्ग (18 वर्ष से अधिक) में समाज के 40 से अधिक बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने मारवाड़ी भाषा में अपने विचार रखते हुए कहा कि यह हमारी पहचान और संस्कृति की धरोहर है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि हम सबको अपनी दिनचर्या में मारवाड़ी भाषा को शामिल करना चाहिए और आपस में बातचीत भी इसी भाषा में करनी चाहिए।

कार्यक्रम में बच्चों ने समिति से आग्रह किया कि मारवाड़ी भाषा को बचाने और बढ़ावा देने के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएं। निर्णायक मंडल में सीए उदित सोनी, श्रीमती विनीता केजरीवाल, श्रीमती कृष्णा शर्मा और सुभाष शर्मा शामिल थे। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल महासभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोथलिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नवयुवक समिति अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल एवं सचिव सौरव अग्रवाल ने किया। आयोजन में नितिन बेरीवाल, क्षितिज जाजोदिया, अमित रामपुरिया, दीपक गोयल, यादवेंद्र शाह व तुषार अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

500 महिलाओं ने खेला बिंगो हाऊजी,35 विजेताओं को दिए गए आकर्षक उपहार

अग्रवाल महिला समिति की ओर से अग्रसेन भवन जूनी लाइन में बिंगो हाऊजी का आयोजन किया गया। इसमें समाज की 500 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बिंगो हाऊजी को विशेष रूप से मारवाड़ी तीज-त्योहारों से जुड़ी सामग्रियों पर आधारित रखा गया। महिलाओं ने मकर संक्रांति, होली, गणेश पूजा, नवरात्रि, दीपावली, तुलसी विवाह और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर प्रयोग होने वाली सामग्री से जुड़े सवालों के साथ खेल का आनंद उठाया।

आयोजन में 35 विजेताओं को दैनिक उपयोग की सामग्री उपहार में दी गई। समिति अध्यक्ष रंजना अग्रवाल और सचिव वंदना जाजोदिया ने विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजन में ममता अनिल अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, सरिता साजन अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल तुलसीकुंज, रजनी अग्रवाल, पूजा जाजोदिया, सुनीता प्रवीण अग्रवाल और प्रीति विष्णु अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS