Explore

Search

September 12, 2025 8:24 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

छह महीने में चार गुना मुनाफे का लालच, अधिवक्ता से 25 लाख की ठगी

बिलासपुर। छह महीने में चार गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक अधिवक्ता से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता ने जब निवेश की रकम वापस मांगी, तब धोखाधड़ी का राज खुला। पूरे मामले की शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



सकरी क्षेत्र स्थित सागर होम्स कॉलोनी में रहने वाले युगल पटेल (27) अधिवक्ता हैं। अप्रैल 2025 में उनकी मुलाकात कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत नरईबोध निवासी छत्रपाल पटेल से हुई थी। बातचीत के दौरान छत्रपाल ने खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग का विशेषज्ञ बताते हुए अधिवक्ता को शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिया। उसने मोबाइल पर अपने बनाए एक एप का स्क्रीनशॉट भेजकर निवेश पर चार गुना तक लाभ मिलने का लालच दिया। छत्रपाल की बातों में आकर अधिवक्ता ने 17 अप्रैल से 15 अगस्त 2025 के बीच आरोपी व उसके परिजनों के बैंक खातों में अलग-अलग किस्तों में कुल 23 लाख 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके अलावा दो लाख 40 हजार रुपये नकद दिए। इस तरह कुल 25 लाख 50 हजार रुपये का निवेश किया। छत्रपाल ने छह महीने में एक करोड़ रुपये लौटाने का वादा भी किया था। लेकिन समय पूरा होने पर जब अधिवक्ता ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। बार-बार बहाने बनाने पर अधिवक्ता को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने छानबीन की, तो पता चला कि छत्रपाल ने रुपये को शेयर मार्केट में लगाने के बजाय अपनी निजी जरूरतों में खर्च कर दिया था। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने मामले की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी छत्रपाल पटेल, उसकी मां गंगा बाई, पिता मुरली मनोहर पटेल और भाई प्रकाश पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS