Explore

Search

September 12, 2025 8:24 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में गौ-तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़

सक्ती। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौ-तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई में 82 नग बैल कंटेनर वाहन पायलटिंग कार और मोबाइल फोन जप्त किए हैं। जप्त माल की कुल कीमत लगभग 64.52 लाख आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में दो आंध्रप्रदेश तथा एक छत्तीसगढ़ निवासी शामिल हैं। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश के लिए एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई है।

कार्रवाई की मॉनिटरिंग

एसपी आईपीएस अंकिता शर्मा की सख़्त निगरानी और एएसपी हरीश कुमार यादव व एसडीओपी सुमित गुप्ता के मार्गदर्शन में हसौद थाना पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की।

जप्त 82 बैलों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें हसौद मण्डी परिसर में सुरक्षित रखा गया

एसपी आईपीएस अंकिता शर्मा ने कहा कि गौ-तस्करी और अवैध कारोबार पर जिला पुलिस की सख़्त निगरानी जारी है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS