बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में एक महिला ने ज्वेलरी शॉप से नकली सोना देकर करीब दो लाख का असली जेवर ले भागी। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

सदर बाजार स्थित अजय ज्वेलर्स के संचालक अजय कुमार शाह (62) अपनी दुकान पर थे। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे एक महिला ग्राहक के रूप में दुकान पर आई। महिला करीब 45 साल की थी, और काले रंग की सलवार-सूट पहने हुए थी। उसने दुकान पर रखे 23 कैरेट सोने का ब्रेसलेट दिखाया, जिसका वजन लगभग 19 ग्राम था। महिला ने ब्रेसलेट की अदला-बदली के लिए एक नया ब्रेसलेट मांगा। दुकान संचालक ने ब्रेसलेट की जांच के बाद महिला को 15 ग्राम वजन वाला नया ब्रेसलेट दिया, जिसकी कीमत एक लाख 86 हजार रुपये थी। महिला ने ब्रेसलेट लिया और दुकान से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद अजय शाह को शंका हुई और उन्होंने सोने की जांच कराई। इस जांच में यह पता चला कि महिला द्वारा दिया गया ब्रेसलेट नकली था। इसके बाद उन्होंने आसपास के व्यापारियों को घटना की जानकारी दी और बाजार में महिला की तलाश शुरू कराई। साथ ही उन्होंने मामले की सूचना कोतवाली थाने को भी दी। पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह अभी तक फरार है।

प्रधान संपादक

