Explore

Search

August 29, 2025 2:47 am

Advertisement Carousel

किराना दुकान से आईपीएस तक का सफर : सीएसपी कोतवाली गगन कुमार की प्रेरणादायक कहानी

बिलासपुर। अगर हौसले बुलंद हों तो हालात कभी भी मंज़िल तक पहुंचने से नहीं रोक सकते। इसका जीता जागता उदाहरण हैं आईपीएस गगन कुमार जिन्होंने साधारण परिवार से निकलकर बड़े सपनों को साकार किया और आज बिलासपुर के सीएसपी के रूप में नई जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

गगन कुमार झारखंड के गिरिडीह जिले के निवासी हैं। 2023 बैच के इस जांबाज़ अधिकारी ने संघ लोक सेवा आयोग UPSC की परीक्षा में 556वीं रैंक हासिल कर अपने सपनों को हकीकत में बदल दिया।

साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले गगन कुमार के पिता किराना दुकान चलाते थे। घर के सबसे छोटे और लाड़ले बेटे गगन ने पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर की लगन को कभी कम नहीं होने दिया। बचपन से ही आईपीएस बनने का सपना देखने वाले गगन ने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया।

नए सीएसपी के रूप में गगन कुमार का कहना है कि जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और संघर्ष युवाओं के लिए प्रेरणा बने।

ट्रेनिंग की तस्वीरों में झलकता जज़्बा , बिलासपुर के नए सीएसपी आईपीएस गगन कुमार

कड़ी मेहनत और अटूट लगन से आईपीएस बने गगन कुमार इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में ट्रेनिंग के दौरान खींची गई उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें उनके समर्पण और जज़्बे की झलक साफ दिखाई देती है।

ट्रेनिंग की इन तस्वीरों ने लोगों को खासा प्रभावित किया है। तस्वीरों में गगन कुमार की दृढ़ता, अनुशासन और कड़ी मेहनत साफ झलकती है।आज वे बिलासपुर में बतौर सीएसपी कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं।

गगन कुमार का कहना है कि ट्रेनिंग ने उन्हें न सिर्फ एक सशक्त अधिकारी बनाया बल्कि सेवा अनुशासन और जनता के प्रति जिम्मेदारी का महत्व भी सिखाया।

गांव की गलियों से निकलकर बिलासपुर की कमान संभालने तक का यह सफर बताता है कि अगर जज़्बा और मेहनत सच्ची हो तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS