Explore

Search

October 16, 2025 8:42 am

बलौदाबाजार पहुँचे आईजी अमरेश मिश्रा, पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, कानून-व्यवस्था अपराध नियंत्रण और संवेदनशील पुलिसिंग को लेकर दिए सख्त निर्देश

जिलाबदर आरोपियों और बदमाशों पर की गई कार्रवाई की सराहना,टीम वर्क पर दिया जोर कहा बेहतर नतीजे के लिए करे काम 

बलौदाबाजार रायपुर रेंज के पुलिस आईजी आईपीएस अमरेश मिश्रा एक दिवसीय प्रवास पर जिले के दौरे पर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में 07 राजपत्रित अधिकारी, 14 थाना- चौकी प्रभारी सहित करीब 30 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत पुलिस अधीक्षक  आईपीएस भावना गुप्ता ने जिले की कानून-व्यवस्था एवं पुलिसिंग व्यवस्था से संबंधित जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिए दी। आईजी मिश्रा ने आगामी गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

गंभीर मामलों की समीक्षा, पुलिस को संवेदनशील रहने की हिदायत

आईजी अमरेश मिश्रा ने जिले के गंभीर और चर्चित मामलों की समीक्षा की। थाना और चौकी प्रभारियों को हिदायत दी गई कि छोटी-छोटी घटनाओं को नज़रअंदाज न करें, क्योंकि समय रहते कार्रवाई न होने पर वही घटनाएँ बड़ी वारदात का रूप ले लेती हैं। उन्होंने कहा कि हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए, पुलिसिंग में संवेदनशीलता झलकनी चाहिए। साथ ही अपराधों पर नियंत्रण और विजिबल पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पुलिस के खिलाफ आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने की भी सख्त हिदायत दी गई।

अवैध शराब और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई

आईजी मिश्रा ने जिले में अवैध शराब बिक्री पर सख्त नाराज़गी जताई और थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि गाँव-गाँव में ऐसे स्पॉट चिन्हांकित कर ठोस कार्रवाई की जाए। जिलाबदर आरोपियों और बदमाशों पर की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनने की नसीहत

बैठक के दौरान आईजी ने पुलिस बल को खुद अनुशासित रहने की सीख भी दी। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनना अनिवार्य करें।

टीम वर्क पर दिया जोर कहा बेहतर नतीजे के लिए करे काम 

आईजी मिश्रा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी मिलकर एक टीम की तरह काम करें टीम वर्क से बेहतर नतीजे सामने आएँगे साथ ही आपसी समन्वय से बड़ी से बड़ी चुनौती को भी आसानी से हल किया जा सकता है। जिलाबदर आरोपियों और बदमाशों पर की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

कोतवाली में नवीन विवेचक कक्ष का किया लोकार्पण

प्रवास के दौरान आईजी रेंज मिश्रा ने थाना सिटी कोतवाली परिसर में बने नवीन विवेचक कक्ष का लोकार्पण किया।

यह कक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुआ था और एक वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त यह विवेचक कक्ष अब पुलिस की जांच-पड़ताल कार्यों में सहूलियत देगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS