Explore

Search

October 16, 2025 8:42 am

बदमाशों को नशे का सामान उपलब्ध कराने वाला युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। शहर में चाकूबाजी की घटनाओं के पीछे नशे का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने इस कड़ी में कार्रवाई करते हुए नशे का कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 150 नग नशीला टेबलेट जब्त किया गया है। उसके खिलाफ तारबाहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि 25 अगस्त की रात रेलवे स्टेशन के पास चाकूबाजी की वारदात हुई थी। इस घटना में शहडोल निवासी समीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल के दोस्त ने इसकी शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चिंगराजपारा निवासी अमन सारथी और उसके नाबालिग दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय वे नशे की हालत में थे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपितों को नशे का सामान सरकंडा के बंगालीपारा निवासी राहुल उपलब्ध कराता था। उसे पकड़ा गया तो पूछताछ में एक और नाम सामने आया अमन सिंघल, जो नशीला सामान सप्लाई करता था। पुलिस ने घेराबंदी कर अमन सिंघल को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 150 नग नशीला टेबलेट बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


नशे के कारोबारियों की बन रही लिस्ट
सीएसपी सिंह ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह ने नशे के कारोबार और चाकूबाजी जैसी वारदातों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश पर पुलिस चाकूबाजी के मामलों की गहन जांच कर रही है। जांच में यदि यह स्पष्ट होता है कि आरोपित नशे में थे, तो नशा उपलब्ध कराने वालों को भी आरोपी बनाया जा रहा है। साथ ही, नशे का सामान बेचने वालों पर लगातार निगरानी रखकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS