बिलासपुर। त्यौहार के दौरान भीड़भाड़ और सार्वजनिक जगहों पर शांति व सुरक्षा बनाए रखने पुलिस ने विशेष बाइक पेट्रोलिंग शुरू की है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन में यह व्यवस्था शुरू की गई है। इसमें शहर के कोतवाली, सिविल लाइन और सरकंडा सीएसपी की निगरानी में चार-चार बाइक पर आठ लोग पेट्रोलिंग करेंगे। टीम में चार निरीक्षक भी शामिल हैं।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि त्योहार के सीजन में बाजारों में भीड़भाड़ रहती है। ऐसे में पेट्रोलिंग टीम भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में तत्काल नहीं पहुंच पाती। इसे देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर में तीनों कोतवाली, सिविल लाइन और सरकंडा सीएसपी के नियंत्रण में चार-चार मोटरसाइकिल दल तैनात किए गए हैं। प्रत्येक दल में आठ पुलिस जवान रहेंगे। इनके साथ थाना प्रभारी और निरीक्षक स्तर के अधिकारी भी पेट्रोलिंग में शामिल रहेंगे। सीएसपी सिंह ने बताया कि त्यौहार के समय बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती है, ऐसे में चोरी, छेड़खानी, लूटपाट, पाकेटमारी और मारपीट जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने विशेष नजर रखी जाएगी। एसएसपी रजनेश सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, प्रमुख बाजार, दुकानों के आसपास तथा उन इलाकों में जहां पहले विवाद की स्थिति रही है, वहां लगातार गश्त की जाए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच पर विशेष बल दिया जाए। यातायात को सुचारू रखने पर भी खास ध्यान देने को कहा गया है। इस विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था में एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल, सीएसपी निमितेश सिंह, आरआइ भूपेंद्र गुप्ता, निरीक्षक विवेक पांडेय, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविन्द्र अनंत और निरीक्षक रवि शंकर तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए हैं। ये अधिकारी अलग-अलग स्थानों पर पेट्रोलिंग दल की निगरानी करेंगे। त्यौहार पर महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा पर भी पुलिस ने विशेष फोकस किया है। शाम के समय बाजार और पूजा स्थलों के आसपास महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। वहीं, ट्रैफिक पुलिस को प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त जवानों के साथ तैनात करने की तैयारी की गई है ताकि आवागमन में बाधा न हो।

प्रधान संपादक




