बिलासपुर। तालापारा स्थित मिनीमाता नगर में गणेश पंडाल लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान एक महिला पर बियर की बोतल से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहीं परिजनों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिनीमाता नगर में रहने वाला अनीश भारद्वाज रोजी-मजदूरी करता है। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वह मोहल्ले के अन्य युवकों के साथ मिलकर गणेश पंडाल की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान पंडाल में बिजली कनेक्शन के लिए खंभे से तार जोड़े जा रहे थे। इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाला साधेलाल गेंदले नाराज हो गया। बताया जाता है कि साधेलाल घर से लाठी लेकर बाहर निकला और पंडाल लगाने का विरोध करने लगा। इसी दौरान उसने वहां मौजूद राजा और गोदू नामक युवकों पर लाठी से हमला किया। हालांकि दोनों किसी तरह वार से बच निकले। विवाद बढ़ता देख साधेलाल के बेटे भी मौके पर पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। शोरगुल सुनकर अनीश की मां सीताबाई भारद्वाज भी घर से बाहर आ गईं। तभी साधेलाल का बेटा समीर गेंदले गुस्से में बियर की बोतल लेकर आया और उसने बोतल सीधा सीताबाई के चेहरे पर फेंक दी। बोतल लगते ही महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन और आसपास के लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल महिला के बेटे अनीश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन पुलिस ने साधेलाल और उसके बेटों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हर साल गणेश उत्सव के अवसर पर यहां पंडाल लगाया जाता है। इस बार पंडाल की तैयारी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला को चोटिल होना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक

