Explore

Search

October 15, 2025 2:38 pm

मानवता की मिसाल : अरपा नदी पुल से छलाँग लगाने जा रही युवती को राहगीरों और पुलिस ने बचाया

एसएसपी रजनेश सिंह ने इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा राहगीरों और पुलिस टीम ने जिस संवेदनशीलता और सूझबूझ का परिचय दिया है, वह समाज के लिए प्रेरणा है

बिलासपुर।बीती रात सरकंडा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना टल गई। अरपा नदी के ऊपर बने पुल पर एक युवती आत्महत्या के इरादे से चढ़ गई थी, लेकिन राहगीरों की सतर्कता और डायल-112 व सरकंडा पुलिस की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने युवती को सरकंडा पुल पर खड़े देखा और तुरंत डायल-112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और समझाइश व त्वरित कार्रवाई से युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया। यदि यह तत्परता न दिखाई जाती तो एक अनमोल जीवन समाप्त हो सकता था।

एसएसपी रजनेश सिंह ने इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा राहगीरों और पुलिस टीम ने जिस संवेदनशीलता और सूझबूझ का परिचय दिया है, वह समाज के लिए प्रेरणा है। हम सभी को ऐसे हालात में आगे आकर मदद करनी चाहिए।

फिलहाल युवती की काउंसलिंग की जा रही है ताकि उसे मानसिक संबल मिले और वह सकारात्मक रूप से जीवन जी सके।

एसएसपी सिंह ने कहा यह घटना इस बात का गवाह है कि समाज और पुलिस मिलकर किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। एक छोटी-सी मदद या समय पर उठाया गया कदम किसी के जीवन का टर्निंग पॉइंट बन सकता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS