बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार की आधी रात विशेष अभियान चलाकर 24 बदमाशों को दबोचा है। इनमें छह जुआरी और तीन आरोपी धारदार हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

सीएसपी सिविल लाइन निमितेष सिंह ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। लगातार चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस टीम ने जरहाभाठा मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर इलाके में दबिश दी। मिनीबस्ती से सेवन कुमार पात्रे (22), राम जोशी (20) और विशाल डहरिया (20) को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह तालापारा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेल रहे सलमान खान (33), अतिक खान (30), सागर हुमने (23), सूरज नवरंग (21), संजय बघेल (19) और त्रिलोक डहरिया (19) को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से 6 हजार रुपये जब्त किए गए। इनके खिलाफ जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 15 युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात घूमते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में ये गोलमोल जवाब देते रहे, जिसके बाद इन्हें थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पकड़े गए युवकों में पवन निर्मलकर (38), परमेश्वर निर्मलकर (34), अभिषेक पटेल (40), ईश्वर दास (27), दिनेश गेंदले (34), अरविंद यादव (20), आर्यान बरडोले (19), साहिल जिज्ञासी (19) और अविनाश बोरकर (32) शामिल हैं।
सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि शहर में बदमाशों की पहचान कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान शुरू होने के बाद कई बदमाश भूमिगत हो गए हैं। वहीं मोहल्लों से मिल रही शिकायतों पर भी पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है। सीएसपी सिंह ने बताया कि सिविल लाइन, सकरी और सिरगिट्टी क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है।

प्रधान संपादक




