Explore

Search

August 29, 2025 8:38 am

Advertisement Carousel

एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन एवं सीवीओ हिमांशु जैन की गरिमामयी उपस्थिति में अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन

टूर्नामेंट की सबसे खास उपलब्धि ,एसईसीएल के सीवीओ हिमांशु जैन ने पुरुष युगल वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया

टीम चैंपियनशिप में हसदेव क्षेत्र ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि मुख्यालय बिलासपुर की टीम उपविजेता रही।

छत्तीसगढ़। एसईसीएल मुख्यालय स्थित न्यू वसंत विहार बैडमिंटन कोर्ट में दिनांक 20 – 22 अगस्त 2025 के बीच सम्पन्न तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 का सफलतापूर्वक समापन 22 अगस्त 2025 को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरीश दुहन, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एसईसीएल ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होते बल्कि ये अनुशासन टीम भावना और आपसी सहयोग जैसे मूल्यों को भी बढ़ावा देते हैं। एसईसीएल मुख्यालय में यह प्रतियोगिता लंबे अंतराल के बाद आयोजित हो रही है और मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट एसईसीएल परिवार में खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त एवं जीवंत बनाएगा।

समापन समारोह में निदेशक (तकनीकी) संचालन एवं योजना/परियोजना एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) हिमांशु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

श्रमसंघ प्रतिनिधियों में अजय विश्वकर्मा, एके पाण्डेय, बजरंगी शाही, महेन्द्रपाल सिंह, अमृत लाल विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, पी. चंद्रकान्त, संजय सिंह, बी. ध्रमाराव, जीएस प्रसाद, आरपी खान्डे, एआर सिदार एवं डॉ. अनिरुद्ध कुमार चंद्रा उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में सीवीओ रहे विजेता

इस टूर्नामेंट की खास उपलब्धि रही कि एसईसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी सीवीओ हिमांशु जैन ने पुरुष युगल वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने हसदेव क्षेत्र के खिलाड़ी अंशुमन घोष के साथ बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए स्वर्णिम प्रदर्शन किया और टीम को विजय दिलाई। उनकी जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की ।वहीं अभिषेक द्विवेदी और अंकित दुबे की जोड़ी उपविजेता रही। महिला एकल वर्ग में कोरबा क्षेत्र की मेघा राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और CEWS–गेवरा की बबीता पटवाल उपविजेता बनीं। महिला युगल में मेघा राय और रजनी दास की जोड़ी विजेता रही जबकि विनोदनी और जानकी सिंह की जोड़ी उपविजेता रही।

वेटरन 45+ वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष एकल में मुख्यालय बिलासपुर के नेलसन जतिन कुमार विजेता रहे और दीपका क्षेत्र के दीपक मुखर्जी उपविजेता बने। युगल मुकाबले में नरेश प्रसाद कुमार और अमरजीत सिंह ने खिताब जीता, जबकि शिवादित्य त्रिपाठी और दीप भ्रमचारी की जोड़ी उपविजेता रही। वेटरन 55+ वर्ग में पुरुष एकल का खिताब मनोज चोरसिया ने जीता जबकि संतोष भोई उपविजेता रहे। इसी श्रेणी के युगल मुकाबले में एस.एस. सोनी और विनोद सिंह विजेता बने तथा संतोष भोई और अर्शद खान की जोड़ी उपविजेता रही।

टीम चैंपियनशिप में हसदेव क्षेत्र ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि मुख्यालय बिलासपुर की टीम उपविजेता रही।

इस प्रतियोगिता में एसईसीएल के 13 क्षेत्रों, 2 वर्कशॉप्स और मुख्यालय की कुल 16 टीमों से 120 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान खिलाड़ियों का जोश और खेल भावना देखने योग्य रही।

कार्यक्रम का संचालन सविता निर्मलकर, उप-प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री जी. श्यामला राव, महाप्रबंधक (कल्याण) ने प्रस्तुत किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS